अदिति सिंह बलिया की जिलाधिकारी बनी।
शासन ने गत रात सात जनपदों के जिलाअधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। प्रियंका निरंजन को डीएम जालौन, अनुज सिंह को डीएम हापुड़, आर्यका अखौरी को डीएम भदोही, संजीव रंजन को डीएम संभल, सैमुअल पाल को डीएम अंबेडकरनगर, अदिति सिंह को डीएम बलिया, विभा चहल को एटा का डीएम बनाया गया है।
बलिया की नवनियुक्त डीएम अदिति सिंह इससे पहले हापुड़ जिले की डीएम थीं। अब उन्हें बलिया की ज़िम्मेदारी सौपी गयी है। अदिति सिंह मूल रूप से यूपी के बस्ती जिले की रहने वाली हैं।
अदिति सिंह ने बतौर आईएएस 12 अप्रैल 2012 को लखनऊ के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में अपना पहला चार्ज संभाला। इसके बाद सीडीओ लखनऊ रहीं। 2 फरवरी 2013 को अदिति सिंह को पहली बार पीलीभीत का डीएम बनाया गया।
फिलहाल ये हापुड़ की जिलाधिकारी थी। और अब इनको हरी प्रताप शाही कि जगह बलिया का जिलाधिकारी बनाया गया है।
#बलियान्यूज #ballianews #balliaDM #News #trending
0 टिप्पणियाँ
अगर आपके पास कोई सूचना हो, तो कृपया कॉमेंट करे