Ballia: होली पर घर लौटे 7 लोग पाए गए कोरोना संक्रमित

 होली के त्यौहार लोग अपने घर, गाँव पे ही मनाना पसंद करते है। इसी उद्धेश्य और खुशी के साथ बलिया मे भी अनेको लोग ट्रेन, बस आदि से अपनो के साथ होली मनाने घर को आये। घर को आये इन लोगो मे से 7 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। जहा एक तरफ जनपद मे कोरोना के मामले खतम हो गए थे अब फिर से एक बार लोगो के संक्रमित होने की खबरे आने लगी है। 



बेल्थरारोड क्षेत्र मे ट्रेनो और बसो से आए 7 लोग संक्रमित पाए गए है जिस से लोगो मे खलबली मच गयी है। इनमे से 3 लोग बेल्थरोड के 1 पंदह ब्लॉक के और 2 लोग अभी प्रयागराज और मऊ जा चुके है,  1 को अभी ट्रेस ही नही किया जा सका है। अभी कांटैक्ट ट्रेसिंग का काम चल रहा है। इनका टेस्ट सीअर अस्पताल पे हुआ था। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ