Ballia: छोटकी शेरिया हत्याकांड मे पुलिस की कामयाबी, पड़ोस की भाभी को रंग लगाने से हुई युवक की हत्या

 30 मार्च को मिले मृत युवक के हत्या के संदर्भ मे पुलिस ने 2 अभियुक्तो को हिरासत मे ले लिया है। उन्होंने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। इस घटना का कारण था रंग लगाना। इस छोटी सी बात के लिए हत्या के बारे मे कोई कल्पना भी नही कर सकता था, ठीक ऐसा ही मृत युवक के पिता ने भी सोचा था। 

दरसल मामला तब शुरू हुआ जब मृत युवक ने अपने पड़ोस की भाभी को रंग लगा दिया। इस बात से नाराज होकर दोनो पक्षो मे झगडा भी हुआ था, पर लोगो के बीच बचाव से झगडा शांत हो गया। पर बात यही ना थमी भाभी के देवर ने अपने कुछ दोस्तो के साथ मिलकर रात मे उस युवक को बुलाया और सुनसान रास्ते मे उसकी हत्या कर दी। 



मृतक के पिता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और 2 अभियुक्तो को हीरासत मे ले लिया गया है। इनके पास से आलाकत्ल की चाकू और मृतक का मोबाइल भी बरामद  हुआ है। 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ