बलिया जिले मे इस साल गत शनिवार का दिन पहला ऐसा दिन रहा जब जनपद मे 100 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव एक दिन मे मिले। शनिवार यानी की 10 अप्रैल को जिले मे 102 covid पॉजिटिव मिले जिससे की जिले मे कुल एक्टिव मरीजो की संख्या अब 569 हो गयी है। CMO ने लोगो से सावधानी बरतने और भीड़ भाड़ मे जाने से बचने को कहा है।
0 टिप्पणियाँ
अगर आपके पास कोई सूचना हो, तो कृपया कॉमेंट करे