बलिया: 12 अप्रैल को जनपद मे लगा कोरोना का दोहरा शतक, मृत्यु संख्या पहुँच 117 तक

 मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने बताया की सोमवार 12 अप्रैल को जिले मे 216 कोरोना मरीज पाए गए है। इससे जनपद मे कुल मरीजो की संख्या बढ़ कर 879 हो गयी है। जनपद मे मृत लोगो की संख्या 117 तक पहुँच गयी है। CMO ने लोगो से कोरोना guideline का पालन करने की अपील की है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ