कोरोना का रूप दिन प्रतिदिन विकराल होता जा रहा है। अभी कुछ दिन की ही बात है जब कोरोना केस 200000 आने शुरू हुए थे और अब ये संख्या बढ़ कर 300000 के करीब पहुँच चुकी है। पिछले 24 घंटो मे देश मे 294115 नये मरीज मिले है, जो की एक दिन मे अभी तक की हुई सर्वाधिक बढ़ोत्तरी है।
मृत्यु के मामले मे भी पिछले 24 घंटे रहे अव्वल
पिछले 24 घंटो को देख जाये तो ये मात्र कोरोना के सर्वाधिक मामलो का ही रिकॉर्ड नही बनाया बल्कि इस दौरान इस समय तक की सर्वाधिक एक दिनी मृत्यु भी देखी गयी जो की 2000 को भी पार कर गयी। पिछले 24 घंटो मे 2020 लोगो की मृत्यु हुई है।
रिकवर लोगो का आकड़ा
देश मे जहा पिछले 24 घंटो मे 300000 के करीब लोग पॉजिटिव पाए गए है वही पर 166000 के करीब लोग रिकवर भी हुए है।
मात्र सप्ताह भी मे प्रतिदिन मरने वालो की संख्या 1000 से बढ़ कर 2000 पहुँच गयी है। इस गम्भीर स्तिथि को देखते हुए देश की समस्त जनता से अपील है की वो सावधानी बरते।
Source:covid19india
0 टिप्पणियाँ
अगर आपके पास कोई सूचना हो, तो कृपया कॉमेंट करे