बलिया के सिकरिया खुर्द गाँव मे एक साथ 35 कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया। चिलकहर विकाशखंड के सिकरिया खुर्द की एक महिला निवासी बँकवा अपने रिश्तेदारी मे गयी थी। वापस आने के बाद वह अपने आस पड़ोस मे भी गयी थी। बुधवार को तबियत बिगड़ने के बाद उसको रतसड़ इलाज के लिए ले जाया गया जहाँ पर उसके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उसके मोहल्ले के करीब 60 लोगो का कोरोना परीक्षण हुआ जिसमे से 35 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। इतनी बड़ी संख्या मे कोरोना संक्रमित पाए जाने की वजह से गाँव को सील कर दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ
अगर आपके पास कोई सूचना हो, तो कृपया कॉमेंट करे