बलिया मे कोरोना का ग्राफ बहुत तेजी से बढ़ रहा है। आज जिले मे कुल 459 कोरोना मरीज मिले है जिससे जिले मे कुल एक्टिव केस की संख्या 2137 हो गयी है। इस तीव्र गति के कारण प्रदेश मे अब रविवार को lockdown की भी घोषणा की जा चुकी है।
आज बैरिया क्षेत्र से ही 110 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। विभिन्न जाँच टीमो द्वारा शाम 4 बजे तक के रिपोर्ट के अनुशार बैरिया तेहशील मे 110 लोग संक्रमित मिले हालाँकि अभी एक टीम अभी जगह जगह जा कर टेस्ट मे लगी थी अभी उनका रिपोर्ट आ जाने के बाद संख्या और भी बढ़ने की संभावना है। बैरिया मे मिले 110 पॉजिटिव मे 2 लेखपाल और 1 पत्रकार भी शामिल है।
0 टिप्पणियाँ
अगर आपके पास कोई सूचना हो, तो कृपया कॉमेंट करे