बलिया मे कोरोना के मरीज बहुत ही अधिक संख्या मे मिल रहे है। आज बलिया मे कुल 802 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है और ये आकड़ा अब 1000 के करीब ही है। यूपी मे प्रतिदिन का आकड़ा 38000 तक पहुँच गया है। वही पे बलिया मे कुल मृत लोगो की संख्या भी बढ़ कर 141 हो गयी है। अभी जनपद मे कुल एक्टिव कोरोना मरीजो की संख्या 3017 है। यह संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है साथ ही लोगो की लापरवाही भी चरम पर है। लोग अब ना चेते तो बहुत नुकसान हो सकता है।
0 टिप्पणियाँ
अगर आपके पास कोई सूचना हो, तो कृपया कॉमेंट करे