किसानो की फसले तैयार है। कटाई और दवरि के बाद घर पे आने को आतुर है, पर एक चिंगारी उनके महिनो की मेहनत और पूंजी को बर्बाद कर उन्हें असहाय बना दे रही है। अभी तक जिले मे कई जगह खेतो मे आगलगी के मामले सामने आ चुके है, उसमे एक और नाम अब जुड़ चुका है।
ताजा घटना है भीमपुरा थाना क्षेत्र के दिलमन मधुकीपुर गाँव की जहा पर 30 बिग के करीब गेहूँ की फसल जल कर राख हो गयी। लोगो के अनुसार हुआ यू की कुछ बच्चे खेतो के समीप मछली भून रहे थे, जिसमे से कुछ चिंगारी निकल खेतो मे पहुँच गयी और देखते ही देखते आग फैल गयी और 30 बीघे के करीब फसल को बर्बाद कर दिया। दर्जनों किसानो के पैरो तले जमीन खिसक गयी।
0 टिप्पणियाँ
अगर आपके पास कोई सूचना हो, तो कृपया कॉमेंट करे