Ballia: बैरिया क्षेत्र मे एक साथ पाए गए दर्जन भर कोरोना संक्रमित

आज बलिया के बैरिया क्षेत्र मे 12 लोगो के कोरोना संक्रमित पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग मे हड़कंप मच गया है। बैरिया क्षेत्र के अलग अलग गावोँ मे 12 लोगो के संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग गाँव गाँव जाकर संक्रमित लोगो को कारेंटाइन रहने की सलाह तथा परिवार वालो की सैंपलिंग का का युद्ध स्तर पे शुरू कर दिया है। इस कार्य मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा, मुर्लिछपरा और रेवती की टीमे लगी हुई है।

कोरोना अब गावो की तरफ भी अपना पैर पसार रहा है। संक्रमित लोगो से मिले लोगो की हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है। संक्रमित लोगो मे -

  1. मिर्जापुर की 18 वर्षीय युवती,
  2. जगदेवा गाव का 20 वर्षीय युवक, 
  3. टेंगरही गाँव का 18 वर्षीय युवक, 
  4. भीखा गाँव का 19 वर्षीय युवक, 
  5. बैरिया की 35 वर्षीय औरत और 53 वर्षीय पुरुष, 
  6. मुनछपरा की 25 वर्षीय युवती, 
  7. मठजोगेंदरगिरी मे 25 वर्षीय युवक, 
  8. भगवानपुर मे 24 वर्षीय युवक, 
  9. दलजीत टोला मे 22 वर्षीय युवती


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ