Covid19: देश इस साल पहली बार एक दिन मे कोरोना 1 लाख से पार

 कोरोना की दूसरी लहर मे पॉजिटिव पाए जाने वाले लोगो की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। अभी तक हजार मे चलने वाला आकड़ा अब लाख मे पहुँच गया है। एक तरफ कोरोना बढ़ रहा है वही दूसरी और लोग पूरी लापरवाही बरत रहे है। खुद नेताओ की हरकते लोगो को और लापरवाह बना रही है। 

                         Source: covid19india

देश मे पिछले 24 घंटो मे कोरोना से 103794 लोग संक्रमित हुए है। 477 लोगो की पिछले 24 घंटो मे मृत्यु भी हुई है। उत्तर प्रदेश मे बात की जाए तो पिछले 24 घंटो मे 4136 लोग संक्रमित हुए है और 31 लोगो की मृत्यु हुई है। 

बलिया मे भी कोरोना की रफ्तार बढ़ी है और पिछले 24 घंटो मे 42 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। 

कोरोना आकड़े देखने के लिए यहाँ क्लिक करे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ