29 मार्च 2021, जिस दिन सब होली की मस्ती मे डूबे थे उस दिन एक घर की मे मातम था। 29 मार्च को बांसडीह थानाअंतर्गत एक युवती की लाश गेहूँ के खेत मे मिलने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा और अन्य अधिकारीगणों ने तत्काल मौके पर पहुँच के निरीक्षण किया।पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान मे थाना बांसडीह को बड़ी सफलता मिली है।
बांसडीह एसओ, डॉग स्क्वाड टीम की तत्परता, फॉरेंसिक टीम और मिले सूचना के आधार पर तत्परता के साथ अभियुक्त अनु राजभर को गिरफ्तार कर लिया गया है। मात्र 4 घंटो मे पुलिस को ये सफलता मिली है।
बांसडीह थाना क्षेत्र मे मिले युवक की लाश
अभियुक्त और मृतिका की पुरानी जान पहचान थी। अभियुक्त ने मतिका को पैसे भी दिया थे। इसने मृतिका को मिलने के लिए बुलाया और इनके बीच बात चित हुई। अभियुक्त ने अपने पैसे मांगे पर मृतिका ने देने से मना कर दिया फिर इसने घटना को अंजाम दे दिया। अभियुक्त के पास से आलाकत्ल चाकू, मोबाइल और खून लगी टी शर्ट बरामद हुई है।
एक दिन मे बलिया मे पाए गए 7 कोरोना संक्रमित
0 टिप्पणियाँ
अगर आपके पास कोई सूचना हो, तो कृपया कॉमेंट करे